सड़क सुरक्षा व अनुशासन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
U- घाटमपुर में संयुक्त प्रवर्तन अभियान, 18 भारी वाहन सीज, 67 वाहनों का चालान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर घाटमपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व यातायात अनुशासन को लेकर प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत तथा परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा की टीम ने थाना घाटमपुर व कस्बा स्थित कुष्माण्डा माता मंदिर के पास भीतरगांव मोड़ तथा सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ पर प्रवर्तन अभियान संचालित किया। अभियान में तीन थानों की फोर्स भी तैनात रही।
सड़क सुरक्षा व अनुशासन को लेकर परिवहन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइज़र के साथ टीम ने नशे में वाहन चला रहे चालकों की जांच की। अभियान उन वाहनों के विरुद्ध रहा जो बिना नंबर प्लेट , नंबर प्लेट छिपा कर चलने वाले, नियमों की अवहेलना करने वाले व ओवरलोडिंग करने वाले वाहनो के खिलाफ चला। एआरटीओ प्रवतर्न कहकशां खातून ने बताया कि अभियान में टैक्स अदायगी में जो असफल थे, बिना तिरपाल खनिज ढो रहे थे, प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके या शराब पीकर वाहन चला रहे थे ऐसे कई चालकजो मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं कर सके उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुरक्षित और सुगम यातायात बनाए रखना विभाग की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कराने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में बिना नंबर प्लेट या धुँधले नंबर वाले वाहनों के कारण हिट एंड रन की घटनाएँ बढ़ रही थीं। ऐसे वाहन दुर्घटना के बाद आसानी से फरार हो जाते थे और पहचान संभव नहीं हो पाती थी। ओवरलोड डंपरों की शिकायतें भी हमीरपुर- घाटमपुर मार्ग पर लगातार मिल रही थीं, जो सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के प्रतिकूल थीं। वहीं एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ा प्रत्येक मुद्दा अत्यंत संवेदनशील है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। एसीपी कृष्णकान्त ने कहा कि अनुशासित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।