विश्व मृदा दिवस पर गंगा टास्क फोर्स ने छात्र छात्राओं के साथ चलाया जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मां फूलवती सरस्वती एजुकेशन सेंटर, सरसौल, कानपुर नगर में छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दारा सिंह स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य संजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 7 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार रणवीर सिंह ने स्कूल परिसर में उपस्थित में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व मृदा दिवस हर वर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ मिट्टी मिट्टी के टिकाऊ प्रबंधन कृषि खाद्य सुरक्षा जलवायु परिवर्तन और कृषि के सतत विकास में मिट्टी के महत्व और प्रदूषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है आज की बढ़ती हुई जनसंख्या और मानव गतिविधियों के कारण मिट्टी सबसे ज्यादा प्रदूषित और मिट्टी का क्षरण हो रहा है जो की आने वाले भविष्य में किसी के लिए बहुत बड़ी समस्या है हमें इससे बचने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना मृदा स्वास्थ्य में सुधार खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना और टिकाऊ कृषि प्रणालियों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और शपथ दिलाई एवं पौधे वितरित किए गए।
|