जाजमऊ में जश्न गौसुल वरा व तालीमी कान्फ्रेंस में इल्म हासिल करने पर दिया जोर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जाजमऊ मोती नगर पहले पार्क में जश्न ए गौसुल वरा तालीमी कॉन्फ्रेंस में आए हुए मौलाना ने जलसे को खिताब करतें हुए इल्म हासिल करने पर जोर दिया कहां की तालीम ऐसा रास्ता है जो कई रास्तों को एक दूसरे से जोड़ता है अगर आपके पास तालीम होगी आप सभी इम्तिहान में पास होते जाएंगे जिंदगी का इम्तिहान, लोगों के साथ अच्छा बर्ताव, अपने से छोटे के साथ प्यार से बोलना बड़ों के साथ अदब से बात करना यह सब तालीम होने की निशानियां है इसलिए तालीम को हासिल करना जरूरी है जिससे आप अपनी नसलो को भी तालीम यफता बना सकते हैं इस जलसे का आयोजन मौलाना याकूब बरकाती जामिया बरकातिया लिलबनात द्वारा किया गया था जिसमें हाफिज व कारी मोहम्मद शाहरूम अहमद गाजीपुरी कों उनकी दीनी ख़िदमात के लिए अवार्ड से नवाजा गया काजी शहर साकिब अदीब मिस्बाही ने भी लोगों से इल्म हासिल करने की बात कही मौलाना फरीद बरकाती ने नात सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया जलसे में उन्नाव से आए शहर काजी ने दहेज जैसी बुराई से बचने पर बल दिया इस मौक़े पर गयासुद्दीन कादरी मो आलम कारी नौशाद मो न,ईम मौलाना मुततलिब मौलाना मुस्तकीम चिश्ती मौजूद रहे।
|