पुलिस ने गैंगस्टर को फतेहपुर पहुंच कर धरदबोचा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देश के तहत डीसीपी ,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए बर्रा थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फतेहपुर से गैंगस्टर आकांक्षु दीक्षित उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले से ही नकली शराब बनाने और बेचने के मामले में जेल जा चुका है।सूत्रों के अनुसार, मोनी पर उसकी भाभी और भतीजी ने फतेहपुर में मारपीट, छेड़छाड़ और पाक्सो की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कराया था।बर्रा पुलिस ने हाल ही में धोखाधड़ी के मामलों में एन.बी.डब्ल्यू. होने के बाद गिरफ्तारी की। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया।इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों में खौफ और पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है।
|