विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा अपने मतदेयाशिवाल आलेख्य ढक्कादा सुनाया गया |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता तिथि 01. जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06.जनवरी.2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को 18.जनवरी.2026 को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी०एल०ओ० द्वारा अपने मतदेयाशिवाल आलेख्य ढक्कादा सुनाया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फार्म-6, 7, 8 तथा घोषणा पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित की इगयी है। तिथि 01.जनवरी.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम-2026 के सन्दर्भ में दिनांक 18 जनवरी, 2026 को जनपद के बूथों पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़े जाने संबंधी कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उ०प्र०, लखनऊ से श्रीमती गरिमा स्वरूप, विशेष कार्याधिकारी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में समाविष्ट 217-महाराजपुर विधानसभा के बूथों यथा सेण्ट जोसेफ सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ, जे०सी० इण्टरनेशनल स्कूल परदेवनपुर (भाग संख्या-249-253), सेण्ट मेरी ऑर्थोडॉक्स स्कूल, कृष्णापुरम (भाग संख्या-234-236), आर०जी० ऐकेडमी फ्रेण्डस कालोनी, रामादेवी (भाग संख्या-266-268), डी०ए०वी० स्कूल, एच०ए०एल० टाउनशिप, हरजेन्दर नगर (भाग संख्या-214-221), कम्पोजिट विद्यालय रूमा (भाग संख्या-340-341), 216-कानपुर कैण्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ डी०टी०एस० कालेज, जाजमऊ (भाग संख्या-156), 214-आर्यनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ हड़सन मेमोरियल गर्ल्स हाईस्कूल, 212-गोविन्दनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ मरियमपुर स्कूल, शास्त्रीनगर एवं 213-सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ पी०एस०जी०एम० मेमोरियल (भाग संख्या-41-47) का भ्रमण कर बूथो पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियो के कार्यों की समीक्षा करते हुए बूथ पर मौजूद जनमानस से फार्मो की उपलब्ध के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। बूथ पर उपलब्ध जनमानस द्वारा बूथ लेवल अधिकारियो से फार्म 6, 7, 8 तथा घोषणा पत्र (अनुलग्नक) प्राप्त करने की जानकारी दी गयी। गरिमा स्वरूप, विशेष कार्याधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा बूथों पर भ्रमण करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बूथों पर फार्म की उपलब्धता, बूथ लेवल अधिकारियों से बी०एल०ओ० ऐप के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने, निर्वाचको की फोटो सही अपलोड करने तथा प्रविष्टियों को त्रुटि रहित भरवाने हेतु तथा प्राप्त आवेदनो पर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए। निरीक्षण के दौरान, विवेक चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विवेक मिश्रा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 217-महाराजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पुष्पेन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 214-आर्यनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं अजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।
|