नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा पुलिस ने शुरू की जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | स्वरूप नगर स्थित जीटी नर्सिंग अस्पताल में डिलीवरी के कुछ घंटे बाद नवजात की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैंपरिजनों का कहना है कि बच्चा जन्म के समय पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन लगातार बिगड़ती हालत की जानकारी देने के बाद भी डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे, न ही नर्सिंग स्टाफ ने आवश्यक इलाज किया। मृतक नवजात के परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज और देखभाल में कमी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की! बताया जा रहा है कि अस्पताल पर कुछ दिन पहले भी लापरवाही व ज़रूरत से ज़्यादा बिलिंग के आरोप लगे थे।
|