बच्चों को पाकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का हृदय से किया आभार व्यक्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।नौबस्ता चौराहा पर दो नाबालिग बच्चे भटकते हुए पाए गए,बच्चों की स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद टी.एस.आई. उपेंद्रनाथ सिंह यादव द्वारा तत्काल मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए होमगार्ड के माध्यम से बच्चों की पहचान कराई गई तथा आवश्यक पूछताछ के उपरांत उनके परिजनों से संपर्क किया गया । तत्पश्चात दोनों बच्चों को सकुशल, सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक उनके घर पहुँचाया गया ।
अपने बच्चों को सुरक्षित वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी । परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं विशेष रूप से टी.एस.आई. उपेंद्रनाथ सिंह यादव का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।