पेट्रोल एण्ड एच एस डी डीलर्स एसोसिएशन ने सांसद से भेट कर समस्या बताई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पेट्रोल एण्ड एच एस डी डीलर्स एसोसिएशन ने सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर जाकर सर्व प्रथम उनका कानपुर पेट्रोलिम डीलर ने अंग वस्त्त पहनाकर व राम लला मूर्ति भेट की गई । इसके बाद पेट्रोलिम ट्रेड मे आ रही समस्या से अवगत कराया। जिस पर सासंद रमेश अवस्थी ने जल्द समस्यों का समाधान कराने आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से संजय गुप्त, सुनील सरन गर्ग, नवीन गुप्ता, मोहन मिश्रा, प्रभाकर बाजपेई, उपेन्द्र के अलावा काफ़ी डीलर उपस्थित थे।
|