वरिष्ठ पत्रकार का केक काटकर मना जन्मोत्सव |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर l बुंदेलखंड पत्रकारिता जगत के गौरव पत्रकार गणेश सिंह विद्यार्थी 68वां जन्मदिन यमुना तटबंध हमीरपुर में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यार्थी जी ने अपने छात्र जीवन से पत्रकारिता का शुभारंभ कर जनता की समस्याओं को पत्रकरिता के माध्यम से रखते हुए विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया है। श्री विद्यार्थी जी 49 वर्षो से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं ।वतर्मान में लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक युग वैभव समाचार पत्र के मान्यताप्राप्त जिला संवाददाता हैं और 20 वर्षों से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। कवि हृदय विद्यार्थी जी अपने जीवन में सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेते आए हैं। जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों में मुख्य रूप से रजुवन दीक्षित, सुनील कुमार धुरिया ,ओम प्रकाश दोहरे, प्रेमचंद सोनकर, मोहम्मद शाहिद खान, शिव कुमार सेठी ,विनोद शुक्ला एवं जागेश्वर सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे l