विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम की कि गई समीक्षा |
सुनील कुमार धरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर l चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा के आयुक्त अजीत सिंह ने जनपद-हमीरपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम की समीक्षा की एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। उक्त बैठक में कड़ेदीन शर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 52 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गयी है जोकि प्रत्येक कार्यदिवस में नियत स्थान पर बैठक नोटिस की सुनवाई का कार्य कर रहे हैं। जनपद में वर्तमान में 1015 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 1015 बीएलओ व 102 बीएलओ सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है एवं समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त बीएलओ को उचित तरीके से प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाये एवं यह भी अवगत करा दिया जाये कि प्रत्येक अर्ह नागरिक का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। यदि किसी मतदाता द्वारा कोई डिटेल नहीं दी जाती है, या फार्म अपूर्ण भर दिया जाता है तो मतदाता से सम्पर्क कर उसका सही तरीके से फार्म भर लिया जाये। प्रत्येक इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज में विशेष कैम्प आयोजित किये जायें एवं युवा मतदाताओं के फार्म प्राप्त कर लिये जायें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश प्रदान किये गये कि प्रत्येक दिवस पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियां विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायें एवं प्रत्येक कॉलेज से समस्त अर्ह नागरिकों के फार्म प्राप्त किये जायें। नो मैपिंग कैटैगरी में दर्ज मतदाताओं की हियरिंग के सम्बन्ध में विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं को अधिक दूरी ना दर्ज करना पड़े, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि सुनवाई हेतु नामित अधिकारी बड़े मतदान केंद्रो में सुनवाई करने का कार्य पूर्ण करें। सुनवाई स्थल में स्वच्छ पेयजल बैठने की व्यवस्था आदि उचित रहे।बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि लक्ष्मीरतन साहू द्वारा अवगत कराया गया कि बीएलओ द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है। बैठक के उपरान्त आयुक्त द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हमीरपुर एवं श्री विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, हमीरपुर का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा बीएलओ से प्राप्त फार्मों एवं नोटिस की डिलीवरी से सम्बन्धित पृच्छायें की गयीं।उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।