पुलिस आयुक्त ने मतदान केंद्र का किया भ्रमण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बार काउंसिल चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) विनोद कुमार सिंह द्वारा मतदान स्थल एवं उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं की सुचारु आवाजाही, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, भीड़ प्रबंधन तथा चिन्हित संवेदनशील स्थलों की समीक्षा की गई।ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण सतर्कता, निष्पक्षता एवं अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन करने तथा किसी भी आपात अथवा अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
|