जरुरतमंद बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने की गई घोषणा |
-बज्म- ए- तामीर सामाजिक समिति द्वारा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी |
सुनील कुमार धरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस राठ ,हमीरपुर l विगत वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को बज़्म-ए-तामीर सामाजिक समिति द्वारा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र दीपेंद्र पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव निर्वाचित वर्ष 2026 के अध्यक्ष शकील मुहम्मद ने की। संचालन सचिव मुहम्मद अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष साजिद खान, मीडिया प्रभारी सकूर खान, आईटी सेल प्रभारी तनवीर अहमद अली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अय्यूब अली एवं विशिष्ट अतिथि कैलाशचंद्र अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जमीलुद्दीन राठी, डॉ. सुल्तान बेग, प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र बाजपेयी, असदउद्दीन, अय्यूब खान, प्रो. सईद उल्लाह, दिलीप खान, असर खान सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था की ओर से निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की गई। गरीब एवं मेधावी छात्रों के मार्गदर्शन हेतु सेमिनार आयोजित करने पर भी सहमति बनी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष शकील मुहम्मद द्वारा संस्था की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नए सदस्यों को शामिल किया गया, जिनमें मेराज अहमद, नासिर कुरैशी एवं हाजी राशिद कुरैशी शामिल हैं। अंत में संस्था के सचिव मुहम्मद अली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।