राष्ट्रनिर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस राठ,हमीरपुर l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिले की नगर इकाई राठ द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अभाविप के राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष राय प्रांत संगठन मंत्री कानपुर प्रांत, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण परिहार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अमित बिसेन ने युवाओं को संबोधित किया। समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष मनीष गौतम रहे। कार्यक्रम के प्रमुख रमाकांत विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक जतिन मिश्रा ने किया जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।विवेकानंद सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा, समाज और राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा। समारोह का समापन प्रेरणादायी वातावरण एवं उत्साह के साथ हुआ।